Career in Private Construction Sector
इस आर्टिकल में private construction sector का अर्थ है: 'घर का निर्माण करना।'
- कम से कम कितना पैसा कमा सकते है?: एक प्रोजेक्ट से दो से तीन लाख रुपये।
- क्या इस काम के लिये लाइसेंस की आवश्यकता है?: हाँ, आप जिस नगर पालिका / महानगर पालिका क्षेत्र में काम करना चाहते है; उस नगर पालिका / महानगर पालिका में Registered इंजीनियर का लाइसेंस प्राप्त करना होंगा।
- नगर पालिका / महानगर पालिका में Registered इंजीनियर का लाइसेंस कैसे प्राप्त करे?: इस प्ले लिस्ट में आपको लाइसेंस के लिये आवश्यक क्वालिफिकेशन, जरुरी डाक्यूमेंट्स आदि पूरी जानकारी मिलेंगी: Nagar Palika, Maha Nagar Palika Registration (नीले शब्दों पर क्लिक कीजिये)
- काम करने के लिये मुझे कोनसी किताबे पढ़नी चाहिये?: BOOKS FOR PRACTICING CIVIL ENGINEERS (नीले शब्दों पर क्लिक कीजिये)
- काम करने के लिये मुझे कोनसे सॉफ्टवेयर सिखने होंगे?: 1. AutoCAD, 2. MS Office, 3. 3D Software, 4. RCC Software और कुछ नगर पालिका / महानगर पालिका के सॉफ्टवेयर. उदा. महाराष्ट्र में आपको BPMS TP Client.
- क्या मुझे इस काम के लिये ऑफिस सेटअप करना आवश्यक है?: हाँ आपको ऑफिस सेटअप करना है। ऑफिस सेटअप के लिये चेकलिस्ट.
- इस काम के लिये कम से कम कितनी इन्वेस्टमेंट करना होगा?: तीन लाख रुपये। (समय और जगह के अनुसार बदलाव हो सकते है)
No comments