Are Your Ready For Share Market?
अगर आप शेयर मार्केट में पैसा बनाना चाहते है तो खुदसे ये सवाल पूँछिये:
- क्या आपके पास समय है?
अगर आप निवेश करना चाहते है, तो आपको स्टॉक्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहीये l यह जानकारी समय देकर ही मील सकती है l और यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है, तो आपके पास रोज के कम से कम १२० मिनट होने चाहीये l
- कहा से करते है स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग?
मैं Upstox (Download Now) से स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करता हूँ l
- कितना पैसा कमा सकते है?
"कितना पैसा कमा सकते है?" यह सवाल अधूरा है l क्यूंकि यहाँ पैसा बनता है और डूबता भी है l और यह सब निर्भर करता है आप के निर्णय पर l लेकिन फिर भी उदाहरण देता हूँ: मैंने १ मिनट में १७,०००/- रूपये कमाये है और एक दिन में ४०,०००/- रूपये का नुकसान भी झेला है l इस कारन आप उतना ही पैसा निवेश या ट्रेड कीजिये जितना अगर डूब भी जाये तो आपको चिंता ना करनी पड़े l और अगर आप शांत दिमाग से सोच समझकर निर्णय लेते है तो आपको यहाँ नुकसान कम होंगा और फायदा ज्यादा l इस बात का ध्यान रहे की जो भी पैसा आप निवेश या ट्रेड करना चाहते है, वह आपका होना चाहिये l किसीसे उधार लेनेकी गलती मत करना l
- क्या किताबे पढ़कर में स्टॉक मार्केट से पैसा कमा सकता हूँ?
किताबे और यूट्यूब के वीडियो आपको गाइड कर सकते है l पर जब तक आप खुद अनुभव नहीं लेते और उस अनुभव से नहीं सीखते तब तक आपको फायदा नहीं होंगा l
लेकिन मार्केट में शुरवात करने से पहले आपको ये किताब पढ़नी ही चाहीये:
- क्या किताबे पढ़कर में स्टॉक मार्केट से पैसा कमा सकता हूँ?
किताबे और यूट्यूब के वीडियो आपको गाइड कर सकते है l पर जब तक आप खुद अनुभव नहीं लेते और उस अनुभव से नहीं सीखते तब तक आपको फायदा नहीं होंगा l
लेकिन मार्केट में शुरवात करने से पहले आपको ये किताब पढ़नी ही चाहीये:
No comments