RTX or GTX Laptop?

  • सबसे पहले तो ये समझते हैं कि RTX और GTX laptop इनमें क्या फ़र्क होता है?

अगर हम GTX laptop की बात करते हैं; तो इसमें जो ग्राफिक्स कार्ड होता है वो आपको सभी प्रकार के Graphics related work करने में मदद करता है l उदाहरण के तौर पर 3D Front Elevation, basic walkthrough videos. वहीं दूसरी तरफ़ अगर हम RTX laptop की बात करे तो जिस तरह से GTX laptop 3D में काम करते हैं; ठीक उसी तरह RTX laptop भी सभी 3D के काम करते हैं l लेकिन इसमें एक additional feature होता है: जिसे हम Ray tracing कहते हैं l अब ray tracing से फ़ायदा ये होता है की जो भी image या फिर output आप रेंडर करते हो उसकी final quality realistic होती है l इसका मतलब ये हुआ अगर आप GTX में कोई 3D image रेंडर कर रहे हो तो उससे भी बेहतर उससे भी रियलिस्टिक image output आपको RTX laptop में मिलेगा l


  • मेरे लिए RTX Laptop सही है या फिर GTX Laptop?

अगर आपको पैसों की ज़्यादा दिक़्क़त नहीं है और साथ ही साथ आप चाहते हो कि जो laptop आप ख़रीद रहे हो, वो future proof रहे: तो आपको RTX laptop ही ख़रीदना चाहिए  lऔर अगर आपका ज़्यादातर काम BIM या फिर रेंडरिंग से जुड़ा है तो आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ RTX laptop ही ख़रीदना चाहिएलेकिन अगर आपका ज़्यादातर काम 3D से जुड़ा नहीं है l इसका मतलब ये हुआ कि आप ज़्यादातर काम 2D Drawing, Estimate, RCC Design, on site supervision work के है l फिर आप के लिये GTX laptop ठीक है l GTX laptop, future proof नहीं होते है l फिर भी आप, 3D से जुड़े काम कर सकते है l GTX laptop से आप RTX laptop की तरहा realistic rendering quality की अपेक्षा नहीं कर सकते l पर GTX laptop की rendering quality इतनी भी बुरी नहीं होतीक्या थ्रीडी करियर में कमाई है? (CLICK HERE TO READ) l पर अगर सिर्फ़ आपको 3D के ही काम करने है, फिर GTX laptop आपको ज़्यादा समय तक मदत नहीं कर सकते l



No comments